Royal Enfield Classic 350:अगर आप भी 2024 के नए वर्ष में एक बढ़िया परफॉर्मेंस वाली बाइक की तलाश में है, तो आप बिल्कुल सही जगह हमारी वेबसाइट पर आ चुके हैं आज हम आपको अपने इस आर्टिकल के माध्यम से Royal Enfield 350 Bike2024 लॉन्च बाइक की सभी जानकारी मॉडल, फीचर्स और कीमत के बारे में यहां पर बताएंगे |
भारतीय बाजार में सबसे अधिक जाने वाली बाइक Royal Enfield की Classic 350 है।
न्यू मॉडल 2024 New Royal Enfield Classic 350 Bike को लांच कर दिया है, जिसमें हमें पहले कई जाडा शानदार फीचर्स नई लुक और शानदार माइलेज देखने को मिलने वाली है
चलिए हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से इस बाइक के फीचर्स कीमत परफॉर्मेंस और डिजाइनिंग के साथ-साथ माइलेज की सभी जानकारी बिल्कुल सही भाषा में बताते हैं|
Royal Enfield Classic 350 Bike All Specifications-
Displacement | 349 cc |
Fuel Capacity | 13L |
Front Brake | Disc |
Rear Brake | Disc |
Engine Type | Single ,Cylinder , 4 Stroke, Air-Oil Cooled |
No. of Cylinders | 1 |
Max Torque | 27 Nm @ 4000 rpm |
Max Power | 20.21 PS @ 6100 rpm |
Price | RS-1.90Lakh |
Royal Enfield Classic 350 Bike Bike फीचर्स-
फीचर्स की बात करें तो ओडोमीटर, स्पीडोमीटर, इंस्ट्रूमेंट कंट्रोल जैसे कई एडवांस फीचर्स देखने को मिल जाते हैं।बी एसडुअल चैनल,मार्गदर्शन,सर्विस दिउ सूचक,रफ़्तार मीटर एनालॉग,सफर की दूरी मापने वाला यंत्रएनालॉग इस तरह और वी बहुत न्यू फिचर दिया गया है |
Royal Enfield classic 350 Bike की इंजन-
इंजन की बात कर तो इंजन के मामले में भी New Royal Enfield Classic 350 में काफी पावरफुल इंजन है।और अधिक माइलेज देखने को मिल जाती है। बाइक में 349 सीसी का पावरफुल सिंगल सिलेंडर इंजन मिलता है जो की 6100 Rpm पर 20.5 Bhp की पावर के साथ 27 Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। वही माइलेज की बात की जाए तो रॉयल रॉयल एनफील्ड बाइक में आपको 32 से लेकर 35 किलोमीटर तक की माइलेज देखने को मिलती है।
Royal Enfield classic 350 Bike की डिजाइन-
नई बुलेट क्लासिस 350 देखने में काफी हद तक पहले वाले मॉडल की तरह ही है, लेकिन इसमें कुछ कॉस्मैटिक बदलाव भी देखने को मिला हैं। इस मोटरसाइकल में अब ज्यादा लंबा फ्रंट फेंडर, ट्विक्ड फ्यूल टैंक शेप, और डबल क्रैडल फ्रेम, फ्रंट टेलिस्कोपिक फॉर्क, ट्विन रियर शॉक अब्जॉर्बर, 19 इंच की फ्रंट और 18 इंच की रियर व्हील, बेहतर राइडिंग और हैंडलिंग देखने को मिलते हैं। रॉयल एनफील्ड ने नई बुलेट 350 के लुक के साथ ज्यादा छेड़छाड़ नहीं की है, जो कि अच्छी बात है।
Royal Enfield classic 350 Bike New features –
नई रॉयल एनफील्ड क्लासिस बुलेट 350 में अब सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी देखने को मिलता है, जिसमें एनालॉग स्पीडोमीटर फ्यूल लेवल, ओडोमीटर रीडिंग और इको इंडिकेटर जैसी सुविधाएं मिलती हैं। नई बुलेट में अब यूएसबी चार्जिंग पोर्ट के साथ ही मीटियॉर 350 जैसे स्विच कंट्रोल्स मिलते हैं। बाद बाकी इसमें ऑप्शनल ऐक्सेसरी के रूप में टर्न-बाई-टर्न नैविगेशन, सीट ऑप्शंस, विंडशील्ड, क्रैश गार्ड समेत अन्य फीचर्स आप अपनी बाइक में लगा सकते हैं। नई बुलेट में किक भी नहीं दिया गया है।
Royal Enfield classic 350 Bike की कीमत-
Royal Enfield classic 350 Bike की अनुमानित कीमत बात करो त इसे के सूर क़ीमत 1.90 लाख रुपये है |
इसे भी पढ़ें:–
क्या क्लासिक 350 एक अच्छी बाइक कीमत है?
ANS-भारतीय बाजार में इस बाइक की कीमत 1.93 लाख रुपये से लेकर से 2.24 लाख रुपये के बीच है।
रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 की फुल स्पीड कितनी है?
ANS-रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 की अधिकतम गति लगभग 110 किमी/घंटा
क्लासिक 350 पर कितने टॉप स्पीड होते हैं?
ANS-रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 की अधिकतम गति 114 किमी प्रति घंटा है।