2025 Honda Forza 350 लॉन्च जानिए इसके खास फीचर्स और स्पेसिफिकेशन 2025

Honda Forza 350 को कंपनी ने हाली ही में अपने डीलर्स को भी शोकेस किया था। अब कंपनी ने इसके डिजाइन को भारत में पेंटेट करवाया है। पावर के मामले में इसका इंजन इंडियन मार्केट में रॉयल इनफील्ड क्लासिक 350 से ज्यादा पावर आउटपुट देता हैं।

Honda Forza 350

कैसी है Honda Forza 350 स्कूटर:

इस मैक्सी-स्कूटर की बात करें तो ग्लोबल मॉडल में कंपनी ने 330cc की क्षमता का लिक्विड कूल्डफोर स्ट्रोक इंजन इस्तेमाल किया है, जो कि 21.5kW (तकरीबन 28.8Hp) की दमदार पावर और31.5 Nm का टॉर्क जिनरेट करता है. इस स्कूटर के पावर आउटपुट का अंदाजा आप इसी बात सेलगा सकते हैं कि, इंडियन मार्केट में मौजूदा रॉयल एनफील्ड क्लॉसिक 350 का इंजन 20.21Hpकी पावर जेनरेट करता है. खैर, इलेक्ट्रॉनिक तकनीक से लैस इस स्कूटर में कंपनी ने11.7 लीटर की धारिता का फ्यूल टैंक दिया ()कंपनी का दावा है कि ये स्कूटर तकरीबन 29.4किलोमीटर प्रतिलीटर तक का माइलेज देता है.

फीचर्सः

फीचर्स की बात की जाए तो Forza 350 में इलेक्ट्रिकली एडजेस्टेबल विंडस्क्रीन, एल ईंडी लाइट,कीलेस इग्रिशन, डिजी-एनालॉग, इंस्टूमेंट क्लस्टर, यूएसबी चार्जर दिया गया है। इस स्कूटर में फोन रखने और पानी की बोतल रखने का स्पेस दिया गया है। स्टोरेज की बात की जाए तो इस स्कूटर में लंबी सीट के नीचे दो हेलमेट रखने की जगह दी गई है।

पावर और स्पेशिफिकेशनः

पावर और स्पेशिफिकेशन की बात की जाए तो Honda Forza 350 में 329.6cc का सिंगल सिलेंडर, 4 वेत्व, लिक्विड कूत्ड इंजन दिया गया है। फिলहाल Honda ने इस स्कूटर के पावर और टॉर्क की जानकारी जारी नहीं की है। यह Forza 300वाले 279८C के इंजन को रिप्लेस करता है जो कि7000 Rpm पर 25.1 Hp की पावर और 5750 Rpm पर 272 Nm का टॉरक जेनरेट करता है। Forza 350 में CVT ट्रांसमिशन दिया गया है और साथ ही होंडा सिलेक्टेबल टॉर्क कंट्रोल (HSTC) सिस्टम या ट्रैक्शन कंट्रोल दिया गया है।

Honda Forza 350

Honda Forza 350 Engine Details in Hindi

इंजन : इस बार होड़ा की इस स्कूटर का सबसे आकर्षक बात यह है की इस मे हमे सबसे पोएफऊुल यानि 330सीसी का इंजन देखने कोमिलने वाला है जो सिंगल सिलेंडर लिक्चिडकॉल इंजन है। यह इंजन 29.2 Bhp की मैक्सिमम पावर और 31.5 Nm का टॉर्क पैदा करने में सक्षम होने वाली है।

Honda Forza 350 Price किमत:

बात करे इसके किंमत की तो सबसे पहले तो आपको बता दे कि भारतीय बाजार में अभी तक इस दमदार स्कूटर को लॉन्च नहीं किया गया है। और ना ही कंपनी ने अभी तक इसको लेकर किसी भी प्रकार का खुलासा किया है। लेकिन कुछ मीडिया रिपोर्ट के अनुसार हमारे भारतीय बाजार में Honda Forza 350 स्कूटर हमें 2025 में देखने कोमि लेगी।जहां पर इसकी अनुमानित कीमत 3.5 लाख रुपए के आास पास होने वाली है। इसलिए यह स्कूटर लगभग बुलेट के बराबर किंमत में देखने को मिलने वाली है। जिस दिन यह स्कूटर हमारे इंडिया में लॉन्च हो जाएगी उस दिन आपको इसकी जानकारी हमरे ग्रप में मिल जाएणी।

इसे पढ़े :-

Leave a Comment